दतिया। जिले के अतरेटा थाना क्षेत्र के सेवड़ा अनुभाग से जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की जांच करने के बजाए पुलिस इस मामले को नकार रही है.
जुआ खेलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, पुलिस ने वायरल वीडियो से झाड़ा पल्ला
दतिया में खुले आम जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरस हो रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इस मामले में कार्रवाई करने के बजाए पुलिस पल्ला झाड़ रही है.
दरअसल, इस वीडियो में करीब 12 लोग खुले आम जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जुआरियों के भी चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं. यह मामला पहाड़ी गांव का बताया जा रहा है, जिसमें जुआ खेलते समय बिना किसी ऐहतियात के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जबकि एक सप्ताह पहले ही सिरसा गांव से कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिया गया है, लेकिन यह जुआरी बिना किसी डर और भय के जुआ खेल रहे हैं. पुलिस भी कार्रवाई करने में सुस्त नजर आ रही है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि पुलिस की मिलीभगत से दिनदहाड़े जुला का खेल चल रहा है. जब इस मामले में थाना प्रभारी से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि वीडियो हमारे क्षेत्र का ही नहीं है. किसी शादी प्रोग्राम का है.