मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! कहीं आपकी थाली में नकली घी तो नहीं ? - 90 Liter Palm Oil

जिले में लंबे समय से चल रही नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री में SDM अनुराग निगवाल ने छापा मारा. फैक्ट्री से करीब 101 किलो नकली घी, 90 लीटर पाम ऑयल और नकली घी बनाने की सामग्री जब्त की गई.

A raid on a fake ghee factory
नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी

By

Published : Mar 23, 2021, 2:48 PM IST

दतिया। सेवड़ा में लंबे समय से चल रही मिलावटी घी की फैक्ट्री पर एसडीएम अनुराग निगवाल ने छापेमारी की है. इस दौरान भारी मात्रा में 101 किलो नकली घी, 90 लीटर पाम आयल और नकली घी बनाने की सामग्री जब्त की गई है.

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी

लंबे समय से चल रहा था नकली घी बनाने का काम

बताया जा रहा है कि नकली घी बनाने का काम लंबे स्तर पर चल रहा था, जिसकी सूचना प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी. इस दौरान आरोपी मोती लाल यादव जितेंद्र यादव फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस की रडार पर वाहन चोर गिरोह, विशेष टीम कर रही छापेमारी

इस कार्रवाई में मुख्य रूप से एसडीएम के साथ तहसीलदार साहिर खान नायब और तहसीलदार नरेंद्र यादव राजस्व विभाग की टीम सम्मिलित रहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details