दतिया। शराब के नशे में अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले छोटू कुशवाहा नाम का व्यक्ति अपने दोस्त शंकर कुशवाहा के साथ शराब पी रहा था, दोनों ने काफी शराब पी और उसके बाद किसी बात को लेकर उनके बीच कहा-सुनी हो गई और विवाद बढ़ता चला गया.
जिगरी दोस्त को हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दिया था वारदात को अंजाम - Datia Kotwali Police
अपने ही जिगरी दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एक दिन पहले ही वारदात को अंजाम दिया था. पढ़िए पूरी खबर..
शराब के नशे में अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवाद इतना बढ़ गया कि छोटू कुशवाहा ने शराब के नशे में आव देखा ना ताव और धारदार हथियार से अपने ही दोस्त शंकर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी, जिसके बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया है.