दतिया।जिले में लॉकडाउन के दौरान किसी वारदात अंजाम देने की नियत से घूम रहे खटोला सरपंच पंजाब सिंह वंशकार को उनाव पुलिस ने गिरफ्तार किया और साथ ही अवैध एक 315 बोर का कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
वारदात करने की नियत से घूम रहे सरपंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्टा भी जब्त - खटोला सरपंच पंजाब सिंह वंशकार
दतिया में लॉकडाउन में वारदात करने की नियत से घूम रहे खटोला सरपंच पंजाब सिंह वंशकार को पुलिस ने गिरफ्तार और आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा व 2 जिंदा कारतूस जब्त किया गया.
वारदात करने की नियत से घूम रहें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें की उनाव पुलिस ने जिले के खटोला तिराहे पर सर्चिंग कर रही थी और इसी दौरान पुलिस की नजर सरपंच पंजाब सिंह पर पड़ी जहां पुलिस ने उसे रोका गया और तलाशी ली गई जिसके पास से आरोपी की कमर में लगा हुआ एक 315 बोर का कट्टा और जेब से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पूछताछ जारी है.