मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वारदात करने की नियत से घूम रहे सरपंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्टा भी जब्त - खटोला सरपंच पंजाब सिंह वंशकार

दतिया में लॉकडाउन में वारदात करने की नियत से घूम रहे खटोला सरपंच पंजाब सिंह वंशकार को पुलिस ने गिरफ्तार और आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा व 2 जिंदा कारतूस जब्त किया गया.

Police arrested accused roaming with intent to commit crime
वारदात करने की नियत से घूम रहें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2020, 11:51 AM IST

दतिया।जिले में लॉकडाउन के दौरान किसी वारदात अंजाम देने की नियत से घूम रहे खटोला सरपंच पंजाब सिंह वंशकार को उनाव पुलिस ने गिरफ्तार किया और साथ ही अवैध एक 315 बोर का कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

बता दें की उनाव पुलिस ने जिले के खटोला तिराहे पर सर्चिंग कर रही थी और इसी दौरान पुलिस की नजर सरपंच पंजाब सिंह पर पड़ी जहां पुलिस ने उसे रोका गया और तलाशी ली गई जिसके पास से आरोपी की कमर में लगा हुआ एक 315 बोर का कट्टा और जेब से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details