मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम किसान निधि का पैसा निकालने के लिए बैंकों में लगी भारी भीड़, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - MP NEWS

दतिया बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. लोग बड़ी संख्या में बैंक में पहुंचे.

social distancing
लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : May 20, 2021, 6:22 AM IST

दतिया। जिले के बैंकों में रोजाना भारी भीड़ हो रही है, लेकिन यहां कोविड नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन बैंक प्रबंधक भी नहीं करा रहे हैं. यही वजह है कि लापरवाह लोगों के सामने जिला प्रशासन भी बौना साबित हो रहा है. कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित जिले के आला अधिकारी दिनरात मेहनत करके कोरोना रिकवरी में लगे हुए हैं. लेकिन कुछ लापरवाह लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

शिवराज के इस मंत्री को नहीं कोरोना का डर, मंच पर बिना मास्क के दिखे, सोशल डिस्टेसिंग भी भूले

अधिकांश लोग वेबजह घरों से निकल रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि को निकालने के लिए बड़ी संख्या में किसान बैंक पहुंच रहे हैं, जिससे बैंक में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है, वहीं बैंक में कोविड नियमों का पालन भी नहीं कराया जा रहा है, अब ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना मुश्किल साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details