दतिया। जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के पाली सिंध नदी घाट में 24 घंटे रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर किया जा रहा है. रेत माफिया दिनदहाड़े सिंध नदी में पनडुब्बी डालकर रेत का अवैध उत्खनन कर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से अवैध परिवहन कर रहे हैं.
रेत का अवैध खेल जारी, सिंध नदी में पनडुब्बी डालकर माफिया कर रहे अवैध खनन - illegal extraction of sand
पाली सिंध नदी घाट में लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, वहीं कुछ ही दूर पर थाना है बावाजूद इसके नदी में पनडुब्बी डालकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है.
गोराघाट थाने से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर अवैध रेत का काला कारोबार बड़े स्तर पर फल फूल रहा है. थाने के सामने से खुलेआम रेत से भरे वाहन निकल रहे हैं जिससे यह साफ जाहिर होता है कि रेत माफियाओं को थाना प्रभारी का खुला संरक्षण मिल रहा है.
वहीं अवैध रेत खनन को लेकर सरकार सख्त नजर आती है, और जिला प्रशासन के अधिकारी भी अवैध रेत की कार्रवाई को लेकर कई बार अवैध खनन ना होने का बयान देते हैं. लेकिन जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में खुलेआम अवैध रेत का परिवहन जोरो पर किया जा रहा है.