दतिया। ग्वालियर-झांसी हाइवे पर चेकिंग कर रही यातायात पुलिस के वाहन में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही होमगार्ड सैनिक मैथिलीशरण यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.
वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ने होमगार्ड सैनिक को रौंदा, मौके पर हुई मौत - truck hits police van during vehicle checking
दतिया में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही होमगार्ड सैनिक मैथलीशरण यादव की मौत हो गयी.
घटना ग्वालियर हाइवे पर रिछारी के पास की है. कोतवाली पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक होमगार्ड सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं इस घटना में यातायात प्रभारी होतम सिंह बघेल और अन्य पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है.
पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. हादसा कैसे हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.