मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद - गलवान घाटी में शहीद सैनिक

दतिया के किला चौक पर भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना के हमले में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी.

Narottam Mishra paid tribute to the soldiers who were martyred in Galvan Valley
नरोत्तम मिश्रा ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 21, 2020, 3:02 AM IST

दतिया।गलवान घाटी पर चाइना द्वारा भारतीय सैनिकों के पर किए गए हमले के प्रति पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. जिसको जताने के लिए लोग सड़कों पर निकलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दतिया में भी किला चौक पर बीजेपी नेताओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.

नरोत्तम मिश्रा ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

नरोत्तम मिश्रा ने कहा ये बहुत ही पीड़ा दायक समय है. हमारे देश के वीर जवान योद्धाओं ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और देश के लिए शहीद हो गये. ऐसे सूरवीर शहीदों को नमन करता हूं और उनके चरणों मे अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने भगवान से इस दुख की घड़ी में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

बता दें कि बीते दिनों चीन बार्डर की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने कुटिलता पूर्वक भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया था, जिसमें भारत के बीस सैनिक शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद लोगो में आक्रोश का माहौल है और लोग चीनी समान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details