मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेले ने ही की गुरू की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया मामला

दतिया में हत्या के राज से पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. आरोपी ने भी हत्या के जुर्म को कुबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस और पूछताछ में जुटी है.

हत्या के राज से पुलिस ने 12 घंटे में उठाया पर्दा
हत्या के राज से पुलिस ने 12 घंटे में उठाया पर्दा

By

Published : Jun 9, 2021, 8:35 PM IST

दतिया में हत्या के राज से पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. आरोपी ने भी हत्या के जुर्म को कुबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस और पूछताछ में जुटी है.

मामाओं के विवाद में बच्ची की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल त्रिलोकी नाथ का अपने शागिर्द प्रमोद ढीमर के साथ शराब पीने के दौरान विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि शिष्य प्रमोद आपा खो बैठा और गुरू के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. हमला करने से त्रिलोकी नाथ की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और अंधे कत्ल के आरोपी को धर दबोचा, खास बात ये रही कि पुलिस ने आरोपी प्रमोद को वारदात के 12 घंटे में ही पकड़ लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने क्या कहा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया पुजारी त्रिलोकी नाथ का चेला प्रमोद ढीमर का पुजारी के साथ उठना बैठना था. घटना के दिन दोनों लोगों ने शराब पी, जिसके चलते आपस में बाद विवाद हुआ और चेले ने गुरू के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे गुरू त्रिलोकीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन में एसडीओपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में टीम बनाकर हत्या के राज से पर्दाफाश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details