दतिया। नई शराब नीति लाने की तैयारियों में जुटी शिवराज सरकार को उनकी ही पार्टी की सीनियर नेता उमा भारती ने फिर घेर लिया है. उन्होंने अगले महीने की 8 मार्च से प्रदेश में शराबबंदी अभियान छेड़ने का ऐलान कर दिया है. उमा भारती के इस अभियान को कांग्रस नेताओं ने भी समर्थन दिया है. जिसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय समेत कांग्रेस पर निशाना साधा है.
दतिया के एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि 'हमारी राष्ट्रीय नेता उमा भारती ने एक विषय (शराबबंदी) को लेकर अपनी राय दी. इसके बाद सभी कांग्रेसी उनका समर्थन करने लगे. बिना मांगे समर्थन दे रहे हैं. रोज चिट्ठी लिख रहे हैं. एक कमलनाथ लिखते हैं, दूसरी दिग्विजय सिंह. मेरी राय है कि एक फ्री-कंसल्टेंसी खोल लें.'