दतिया। पिरोनिया हाल ही में मध्यप्रदेश शासन द्वारा बास व बांस शिल्प विकास बोर्ड के चेयरमैन बनाये गए हैं. पिरोनिया का भगवान भास्कर की नगरी उनाव में स्वागत किया गया. कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री पिरोनिया के स्वागत में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. लोगों ने फूलमालाएं पहनाईं. स्वागत समारोह में शामिल उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पिरोनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंता कर उन्हें उचित मंच देने का कार्य करने वाली पार्टी है. कार्यकर्ताओ से मेरा अनुरोध है कि वे पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते सदैव संगठन के हित मे कार्य करते रहें.
बांस का महत्व बताया :उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जन्म से लेकर मरण तक बांस शिल्प से हमारा गहरा नाता है. जन्म के समय बांस के सूप में हम बच्चों को सुलाने का कार्य करते हैं. शादी के मंडपों को भी हरे बांस से सजाया जाता है. जन्म पूर्ण होने के बाद अंतिम यात्रा का विमान भी बांस से बनाया जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. बांस की भांति पार्टी के संगठन को बढ़ाने का काम हम सब कार्यकर्ताओं को करना है. जिससे इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी का कमल पुनः खिल सके.