दतिया। सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 15 दिव्यांग महिला और पुरुषों को थ्री व्हीलर मोटरसाइकिल बांटी है. दिव्यांगों को मिली मोटरसाइकिल पर उन्हें इस सप्ताह से आवागमन में सुविधा मिलेगी. बैटरी से चलने वाली एस मोटरसाइकिल से दिव्यांग जनों की जहां आर्थिक बचत होगी. वहीं उन्हें अपने काम से कहीं भी आने-जाने में परेशानी से बचाया जा सकता है.
15 दिव्यांगजनों को विधायक घनश्याम सिंह ने दी थ्री व्हीलर मोटरसाइकिल - 15 दिव्यांगों को थ्री व्हीलर मोटरसाइकिल
दतिया में 15 दिव्यांगों को सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने थ्री व्हीलर मोटरसाइकिल प्रदान की है. बैटरी से चलने वाली एस मोटरसाइकिल से दिव्यांग जनों की जहां आर्थिक बचत होगी. इससे उन्हें आवागमन में भी सुविधा मिलेगी.
विधायक घनश्याम सिंह की अनुशंसा पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सेवड़ा जनपद कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर 15 लोगों को बैटरी चलित ट्राय मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई गई हैं. इस अवसर पर विधायक सिंह ने 10 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से 20 लाख 28 हजार से निर्मित 10 फायर फाइटिंग वाटर टैंक प्रदान किए हैं.
5 हजार लीटर क्षमता वाला एक वाटर टैंकर भी ग्राम पंचायत खंजापुरा, थरेट, बेरछा, गुमानपुरा, सीकरी, मलियापूरा, कुदारी, खमरोली, रूबाहा आदि पंचायतों को प्रदान किए. इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ ओएन गुप्ता, जयेंद्र सिंह सेंगर, जसवंत सिंह बघेल, उधम सिंह नागिल, केपी यादव, साहब सिंह चौहान, जितेंद्र पठारी, रामू गुर्जर, धीरज गंधी, रामू गुर्जर, संतोष चौबे आदि मौजूद रहे.