मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया पहुंचे कंप्यूटर बाबा, अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध खनन रोकने का दिया निर्देश

मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में कलेक्टर, एसपी समेत कई अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मशीनों के द्वारा नदियों में किए जा रहे खनन पर रोक लगाने का आदेश दिया.

By

Published : Feb 20, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 7:35 PM IST

Minister of State Computer Baba reached Datia
दतिया पहुंचे राज्यमंत्री कम्प्यूटर बाबा

दतिया। मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा दतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस पर कलेक्टर, एसपी समेत कई अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने नदियों में मशीनों के जरिए किए जा रहे अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया. कंप्यूटर बाबा ने अधिकारियों को नदियों के संरक्षण के साथ- साथ पौधरोपण करवाने के भी निर्देश दिए हैं.

दतिया पहुंचे कंप्यूटर बाबा

बैठक के बाद कंप्यूटर बाबा पीताम्बरा पीठ पहुंचे, जहां उन्होंने मां बगलामुखी, मां धूमावती एवं वन खंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'हम चाहते है कि सरकार द्वारा बनाई गई नई रेत नीति से ही रेत का खनन किया जाए. अगर इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जेसीबी एव पोकलेन मशीनों से रेत निकलता है, तो उसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'.

उन्होंने कहा कि, यदि उनके पास अवैध खनन की किसी प्रकार की शिकायत आती है, तो वे तत्काल जाकर निरीक्षण करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपना नम्बर भी जारी किया है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details