मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक, पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से की चर्चा

दतिया में बढ़ रही पानी की समस्या की ओर ध्यान देने के लिए गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने समीक्षा बैठक की, जिसमें जल को नियमित और समय पर पूर्ति करने की बात कही गई.

Minister Narottam Mishra holds review meeting
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : May 31, 2020, 9:42 AM IST

दतिया। गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरेात्तम मिश्रा ने अपनी विधानसभा में हो रही पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली, जहां जलपूर्ति व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई. इस बैठक में उन्होंने कहा कि जलपूर्ति एक मानवीय आवश्यकता है, जिसको नियमित और समय पर प्रदाय होना चाहिए.

इस मौके पर कलेक्टर रोहित सिंह, पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, अधीक्षक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

मंत्री ने जलपूर्ति की व्यवस्था के बारे में पार्षदों, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जलपूर्ति से जुड़े ठेकेदार और अधीक्षक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से जानकारी ली. उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर में कहीं भी जलपूर्ति में व्यवधान ना आने दिया जाए. नगर में बिना किसी खलल के जल की पूर्ति की जाए. उन्होंने नगर में एक दिन छोड़कर जल की कमी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी लीकेज की वजह से पानी को बेवजह नहीं बहने दिया जाए. लाइन में जहां कहीं भी लीकेज हो उसे जल्द से जल्द दुरूस्त कराया जाए.

गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने अधीक्षक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से कहा कि जलपूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति में व्यवधान ना आने दिया जाए. उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए है कि जलपूर्ति के दौरान अगर बिजली चली जाए तो जनरेटर से जलपूर्ति की व्यवस्था की जाए ताकि सप्लाई प्रभावित ना हो.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक यंत्री और ठेकेदार से कहा कि जलपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए आने वाले समय में जलपूर्ति पर पूरा ध्यान दें. कहीं से भी वॉटर सप्लाई ना होने की शिकायत ना मिले सके. उन्होंने नगर के पार्षदों से पानी की समस्या के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीण अंचल के कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराए जाने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया है, ताकि समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में जलपूर्ति हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details