मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र में कोरोना को निमंत्रण दे रहा 'प्रशासन' - गंदगी का अंबार

मां पीतांबरा पीठ के सामने इस तरह की गंदगी का ढेर लगा होना शर्मसार करता है, लेकिन जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान हीं नहीं जा रहा है. लोगों का कहना है कि कितनी बार जिम्मेदारों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.

dirt piles
गंदगी का अंबार

By

Published : Jul 14, 2020, 2:33 PM IST

दतिया।देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते भले ही सभी जगह साफ-सफाई की जा रही है, लेकिन यहां शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. इस ओर न नगर पालिका का ध्यान है और न ही प्रशासन का. खास बात ये है कि ये हाल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र का है. जहां साफ सफाई के नाम पर जीरो बटे सन्नाटा ही नजर आता है.

गंदगी का अंबार

दतिया जिले में आए दिन मां पीतांबरा के दरबार में सेलिब्रिटी, मंत्री, वीवीआईपी का आना-जाना लगा रहता है, बावजूद इसके प्रशासन लचर व्यवस्था अपनाए हुए है. यही वजह है कि दतिया शहर में साफ-सफाई के नाम पर गंदगी का ढेर जगह-जगह दिखाई दे रहा है.

सबसे महत्वपूर्ण जगह मां पीतांबरा पीठ के सामने इस तरह की गंदगी का ढेर लगा होना शर्मसार करता है, लेकिन जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान हीं नहीं जा रहा है. लोगों का कहना है कि कितनी बार जिम्मेदारों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details