दतिया।प्रदेश के 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव सिर पर हैं, इधर जिला कांग्रेस इकाई में चल रही आपसी खींचतान अब खुलकर सामने आने लगा है, जो उपचुनाव में कांग्रेस की हार का कारण बन सकता है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती पर पार्टी के 20 लाख रुपए डकारने का खुलेआम आरोप लगाया है.
उपचुनाव से पहले कांग्रेस में आंतरिक कलह, 20 लाख हड़पने के लगे आरोप
जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव निकट आ रहा है, दतिया जिले में कांग्रेस का अंतर्कलह थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
नाहर ने बताया कि राजेन्द्र भारती पार्टी का चुनावी फंड खा गए और अब वापस नहीं कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के माध्यम से उन्हें पता चला कि 2018 के विधानसभा चुनाव में उज्जैन से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र भारती और दतिया से चुनाव लड़े राजेंद्र भारती दोनों के नाम एक जैसा होने के कारण चुनाव में खर्च करने के लिए दी जाने वाली राशि भूलवश राजेन्द्र भारती के खाते में दोगुनी आ गई. इस पर पार्टी की तरफ से उन्हें मैसेज भेजा गया कि 20 लाख रूपए वो वापस करें.
15 महीने गुजर जाने के बाद जिलाध्यक्ष ने बताया कि राजेन्द्र भारती ने पार्टी के 20 लाख रूपए अब तक वापस नहीं किए हैं, उन्होंने भारती पर और भी आरोप लगाते हुए कहा कि ये नरोत्तम मिश्रा से मिल चुके हैं. इनकी सांठगाठ हो चुकी है और ये नरोत्तम मिश्रा के कहने पर काम कर रहे हैं. ये बीजेपी के एजेंट हैं. ये किसी तरह जिला कांग्रेस की कमान अपने हाथ में लेना चाहते हैं, ताकि पार्टी का सफाया कर सकें. आगे विधानसभा उपचुनाव है. ऐसे में राजेंद्र भारती जैसे नेता इस तरह की हरकत कर रहे हैं, जो बहुत ही शर्मनाक है और चिंतनीय है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस पर विचार करना चाहिए.