मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया निरीक्षण - कोविड केयर सेंटर दतिया

एमपी के दतिया में शनिवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से उनका हालचाल जाना.

ome minister narottam mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 9, 2021, 12:53 AM IST

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार को कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने सेंटर में सुविधाओं का जायजा लिया. इसके अलावा मरीजों का हालचाल भी जाना. साथ ही जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की.

गृह मंत्री ने मरीजों का जाना हालचाल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिले में सबसे पहले पीताम्बरा पीठ पहुंचकर मां पीताम्बरा और शनि मंदिर के दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में कलेक्टर संजय कुमार सहित स्वास्थ्य अमले के साथ आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया और जरूरी सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने नगर के वार्डों में गरीब जरुरतमंदों को खाद्यान्न भी वितरित किया. गृह मंत्री ने प्रशासनिक अमले के साथ दतिया के रावतपुरा कॉलेज के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड संक्रमित मरीजों से उनका हाल चाल जाना.

'जयचंदों' के कारण हारे दमोह, बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए- नरोत्तम मिश्रा

ग्राम बेहरुका में गरीब वर्ग के लोगों के बीच गृह मंत्री ने खाद्य सामग्री किट भी बांटी. इस दौरान जनपद के सीओ गिरराज दुबे, जिला पंचायत सीओ अतेंद्र गुर्जर, सहित प्रशासनिक कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details