मिठाई की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला - DATIA COLLECTOR
दतिया जिले में एक मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई. लोगों ने घटना की सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
दतिया। जिले के भांडेर में आगजनी का घटना सामने आई है. भांडेर में एक मिष्ठान भंडार की दुकान में आग लग गई. दरअसल भांडेर नगर पंचायत कार्यालय के नीचे बनी दुकान में लोगों को धुंआ निकलता दिखाई दिया. धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक को घटना की सूचना दी और साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया था. गनिमत ये रही की आग लगने की घटना के समय कोई व्यक्ति दुकान में मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल घटना में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. वहीं दुकान मालिक के अनुसार हजारों का सामान आग की भेंट चढ़ने की बात कही गई है.