मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मृत अवस्था में मिले 12 से अधिक मोर, दहशत में ग्रामीण

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के किठोदा में 12 से अधिक मोरों की मौत हो गई है, जबकि कुछ बीमार अवस्था में मिले हैं. ग्रामीणों ने सभी बीमार मोरों को अस्पताल पहुंचा दिया है. अचानक से हुई इतने मोरों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Villagers with peacocks
मोर के साथ ग्रामीण

By

Published : Feb 23, 2021, 4:45 PM IST

दतिया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के किठोदा में 12 से अधिक मोरों की मौत हो गई है. जबकि कुछ घायल हैं. ग्रामीणों ने सभी बीमार मोरों को अस्पताल पहुंचा दिया है. अचानक से हुई मोरों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

  • मोरों की मौत का खुलासा नहीं

मोरों की मौत के बाद वन विभाग अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है, साथ ही डॉक्टर मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं. ग्रामीणों में डर है कि बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत होना किसी बड़ी बीमारी की दस्तक तो नहीं है.

  • जंगल में मरने वाले मोरों की तलाश जारी

बता दें कि करीब दर्जन भर मोर मृत मिले हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मरने वाले मोरों की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि अब तक चार मोर मिले हैं अन्य की खोजबीन जारी है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details