मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दतिया : कोरोना से बचाव के लिए सीमा पर दिन-रात हो रही चौकसी

By

Published : Apr 24, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 11:52 PM IST

दतिया जिले में फिलहाल एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. हालांकि सतर्कता के तौर पर सीमा पर पुलिस दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. सिर्फ स्वास्थ्य और इमरजेंसी पर ही परमिशन के आधार पर छूट दी जा रही है.

Day and night vigil on the border
सीमा पर दिन-रात हो रही चौकसी

दतिया। जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, जिसकी वजह से जिला ग्रीन जोन में है. कोई लापरवाही ना हो, इसके लिए सीमा पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी है. कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी की चपेट में दतिया के लोग ना आ सकें. इसके लिए सभी सीमाएं सील कर दी गई. पुलिस का पहरा कड़ा कर दिया गया है. सीमा पर पुलिस रात-दिन अलर्ट होकर चौकसी कर रही है.

कोरोना से बचाव के लिए सीमा पर दिन-रात हो रही चौकसी

सीमा सील होने के बाद से जिले से लगने वाली झांसी, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी सभी सीमाओं पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन चेंकिंग के साथ पुलिस द्वारा चौकसी बरती जा रही है. सिर्फ इमरजेंसी और स्वास्थ्य सेवाओं को परमिशन के आधार पर छूट दी गई है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details