मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया के पुलिस कप्तान ने किया शहर का निरीक्षण, लोगों से घरों में रहने की अपील

दतिया में कोरोना को लेकर पुलिस बल सतर्क है. वही पुलिस कप्तान शहर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. और लोगों को घर में रहने की समझाइश दी है.

Police force is alert about corona in Datia
दतिया के पुलिस कप्तान ने किया शहर का निरीक्षण

By

Published : May 17, 2020, 6:38 AM IST

दतिया। जहां एक और कोरोना वायरस देशभर में फैल चुका है. जिसके चलते सभी जगह लॉकडाउन लगाया गया है. यह लॉकडाउन का तीसरा चरण है. वही पुलिस बल भी लॉकडाउन का पालन करवाने में लगे हुए हैं. साथ ही सभी से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. वही कोरोना महामारी के बीच भी दिन-रात लोगों की सुरक्षा के लिए डटे हैं.

दतिया के पुलिस कप्तान ने किया शहर का निरीक्षण

वहीं इसी के चलते पुलिस कप्तान ने शहर में भ्रमण कर सारी व्यवस्थाएं चेक की. दतिया के पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर ने अब तक दिन रात मेहनत कर दतिया को सुरक्षित जोन में शामिल किए हुए हैं. इससे पहले दतिया में लगे तीसरे चरण के लॉकडाउन में पुलिस कप्तान ने शहर के चेक प्वाइंटों का निरीक्षण किया और शहर में बेवजह बाइकों से निकल रहे लोगों को और बिना मास्क पहने लोगों को पुलिस कप्तान ने समझाइश देकर कोरोना से जागरुक रहने की बात कही है.

बेवजह बाइकों से निकलने वाले गाड़ी चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. पुलिस कप्तान ने लोगों से अपील भी की कि बेवजह घर से ना निकले आवश्यक कार्य होने पर ही निकले. वही अगर काम है तो बिना मास्क के ना निकलें. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें. इस दौरान कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी और एसआई रविंद्र कुमार नरेंद्र सिंह परिहार यातायात पुलिस बल मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details