मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया था प्रदर्शन

दतिया जिले में कांग्रेसियों ने कांग्रेसी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने को लेकर निष्पक्ष जांच करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिस पर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर धारा 144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज की गई.

Datia Police registered FIR against Congress workers
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

By

Published : Aug 30, 2020, 7:08 AM IST

दतिया। दतिया जिले में कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को किए गए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कोतवाली पुलिस ने 144 के तहत मामला दर्ज किया है. दरअसल कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, डॉक्टर गोविंद सिंह ने पहुंचकर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किला चौक सभा में संबोधित किया था. जिसको लेकर शनिवार को कांग्रेसी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

दतिया कांग्रेस द्वारा दतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज की निष्पक्ष जांच कर ज्ञापन सौंपा गया था. जिसको लेकर शनिवार को कोतवाली थाना में कांग्रेसियों पर 144 तहत मामला दर्ज किया गया.

सेवढा विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसियों पर दर्ज धारा 144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज की गई. जिनमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, सेवढा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, पूर्व मंत्री महेन्द्र बौद्ध, भानु ठाकुर, शिशुपाल यादव, रामू गुर्जर, मोहर सिंह कौरव, संघर्ष यादव, हाकिम यादव, सुरेश झा, गुरुदेव शरण गुप्ता, महेश गुलवानी, अभिषेक तिवारी, केपी यादव, केशव यादव, संग्राम यादव, अमन ठाकुर, मिंकु पाराशर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details