मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक परिवार को मिलाया

दतिया जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लंबे समय से अलग रह रहे एक परिवार को मिलवा दिया.

Datia police arrested two accused
एक परिवार को मिलाया

By

Published : Jul 6, 2020, 4:23 PM IST

दतिया।अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लंबे समय से चल रहे पारिवारिक झगड़े की वजह से अलग रह रहे परिजनों को पुलिस ने समझौता कर मिलवाया है.

बड़ोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. बता दें कि सिजोरा निवासी गोलू रजक और उसके परिजनों के साथ आरोपी ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस को आरोपी दामोदर शर्मा की तलाश थी. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं जिले की थरेट पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रूरा गांव निवासी आरोपी पवन यादव ने एक महीने पहले गोली चला दी थी. इसी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 315 बोर का कट्टा भी बरामद कर लिया है.


वहीं बीते पांच सालों से अलग रह रहे एक पति पत्नी को पुलिस ने मिला दिया है. बता दें कि नयागांव निवासी जसोदा कुशवाह की शादी 7 साल पहले गोविंद्र सिंह कुशवाह निवासी सहदोरा से हुई थी. घरेलू विवादों तथा आपसी लड़ाई-झगड़ों के कारण जसोदा बीते पांच सालों से साल से अपने 6 साल के लड़के को लेकर मायके रह रही थी. महिला ने थाना प्रभारी बड़ोनी रविन्द्र शर्मा को अपने बेटे रोहन को पिता का हक दिलाने संबंधी आवेदन दिया था. जिस पर थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा सउनि महेश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक किशोरी मिश्रा ने अविलंब पति पत्नी को सपरिवार बुलाकर मिलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details