दतिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें डकैती और दुष्कर्म के मामलों में फरार इनामी आरोपियों को भी दबोचा गया है.कोतवाली थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया ने सिविल लाइन थाने से 1 महीने से 307 के मामले में फरार चल रहे अनिल और पेप्सी यादव को उनाव रोड से गिरफ्तार किया है.
दतिया में बदमाशों की धर-पकड़ जारी, अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार - दतिया क्राइम न्यूज़
दतिया में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना अंतर्गत तीन आरोपियों को धर दबोचा है.
बड़ोनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भेरार हनुमान मंदिर से 6 हथियार के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया था. वहीं मौके से एक आरोपी दिलीप उर्फ नन्हे दांगी फरार हो गया था. जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साथ ही आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल व दो राउंड भी बरामद किए गए.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुना दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अंजलि रघुवंशी द्वारा थाना सिविल लाइन स्टाफ की टीम गठित कर गुना भेजी गई. जहां सोमवार को टीम ने आरोपी देवरकुंडी उर्फ डेवरकुण्डी को धर दबोचा है.