दतिया।दतिया जिले में अपराधियों की धरपकड़ और वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत उन्नाव के सरसई रोड तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने 4 अन्य बाइक चोरी करना बताया है.
दतिया: पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, बिना नंबर प्लेट की पांच बाइकें जब्त - दतिया पुलिस
दतिया की उन्नाव थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने सख्ती से पूछताछ में अन्य 4 बाइक चोरी करना भी कबूला है. पुलिस ने चोरी की गई सभी बाइकों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल जिले में एसपी अमन सिंह राठौड़, एएसपी आर.डी. प्रजापति और एसडीओपी भांडेर मोहित कुमार यादव के निर्देशन पर अपराधियों की धरपकड़ और अवैध वाहनों के चालन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत उन्नाव थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ने स्टाफ के साथ सरसई रोड तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोककर गाड़ी के कागजों की जानकारी मांगी. जिसका संतोषजनक जवाब नहीं देने पर थाना प्रभारी ने सख्ती से पूछताछ की. जिस पर उसने गाड़ी चोरी करना कबूल किया. जिसे वह ग्वालियर से चोरी कर लाया है था. साथ ही 4 अन्य बाइकों की चोरी की करना भी बताया.
पुलिस ने चोरी की हुई सभी बाइकों को आरोपी के खेत से जब्त कर लिया है. सभी बाइकें बिना नंबर प्लेट की है. इस कार्रवाई के दौरान आरक्षक राहुल, आरक्षक भूपेंद्र, आरक्षक कुलदीप की मुख्य भूमिका रही.