Datia Vikas Yatra: जिगना गांव से हुआ विकास यात्रा का समापन, गृहमंत्री ने कांग्रेस पर छोड़े जुबानी तीर
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के जिगना गांव में विकास यात्रा का समापन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं का बखान किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को बड़ौदा और श्योपुर में विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए.
विकास यात्रा में शामिल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
By
Published : Feb 26, 2023, 3:53 PM IST
|
Updated : Feb 26, 2023, 4:29 PM IST
जिगना गांव से हुआ विकास यात्रा का समापन
दतिया/श्योपुर। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा का आज समापन है. विकास यात्रा के माध्यम से सरकार के मंत्री और विधायकों ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बूथ स्तर तक जाकर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं जनहितैषी योजनाओं का जमकर बखान किया. साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है. कई जगह सरकार के मंत्री विधायकों को जनता की नाराजगी झेलने पड़ी है तो कई जगह जनता ने अपने नेता के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए हैं.
जिगना गांव से हुआ विकास यात्रा का समापन
विकास यात्रा पहुंची जिगना गांव: इसी क्रम में अगर हम बात करें दतिया की तो दतिया विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता एवं प्रदेश सरकार में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा यहां के विधायक हैं. शनिवार को गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दोपहर बाद अपनी विकास यात्रा की शुरुआत खजुराहो से गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से वापस लौटने के बाद की. गृहमंत्री ने लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा करने के बाद यात्रा का समापन जिगना गांव में किया. जिगना पहुंचने पर जनता ने गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया. ग्राम में प्रवेश करते ही सर पर जलते हुए दीपकों से जगमगाते कलशों के साथ खड़ी मातृशक्ति ने गृहमंत्री की अगवानी की तो वहीं पुरुषों ने भी पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया.
बुजुर्गों को शॉल और श्री फल देकर सम्मान: रात में जिगना गांव पहुंची यात्रा के दौरान गृहमंत्री ने मंच पर पहुंचते ही मंच पर बैठे बुजुर्गों को शॉल और श्री फल देकर सम्मानित किया. मंच की अतिथि देवो भव परंपरा को क्रियान्वित करते हुए गांव के सरपंच प्रतिपाल सिंह परमार एवं भाजपा नेता राघवेंद्र मिश्रा ने एक क्विंटल सफेद मोतियों से बनी माला एवं पगड़ी पहनाकर गृहमंत्री का अभिवादन किया. विपक्ष पर जुबानी तीर छोड़ने में माहिर गृहमंत्री ने दतिया के कांग्रेस के प्रतिद्वंदी का नाम न लेते हुए जमकर बरसे.
नरोत्तम मिश्रा ने किया सरकार की योजनाओं का बखान: रात करीब 10:30 तक गृहमंत्री ने मंच से ही प्रदेश सरकार की महिलाओं को दी जाने वाली सरकार की योजनाओं के महिलाओं को अवगत कराते हुए उनसे संवाद भी किया. गृहमंत्री ने तमाम केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को गिनाई. गृहमंत्री ने जिगना गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जनता से बात करते हुए पहले तो आमजन से विकास कार्यों का फीडबैक लिया फिर प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ली. 2023 के चुनाव में महिलाओं के वोट बटोरने की चाह में सरकार की मंशानुरूप महिलाओं को प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं सरकार की योजनाओं की जानकारी गृहमंत्री ने सामने बैठी मातृशक्ति को गिनाई.
श्योपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
Also Read: विकास यात्रा से संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर
श्योपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर: जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर श्योपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को बड़ौदा और श्योपुर में विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने श्योपुर और बड़ौदा इलाके के लिए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को भी गिनाया और कहा कि ''अच्छी नीतियां भारत को आने वाले समय में विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका साबित करेंगी''. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ''इस यात्रा में विकास के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है, विकास यात्रा के माध्यम से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की उन समस्याओं की जानकारी भी हुई है जो आने वाले समय में विकराल हो सकती थी और उनका समाधान भी हो गया है''. कांग्रेस द्वारा विकास यात्रा को भाजपा की पोल खोलो यात्रा बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस की पोल खुल गई है, उनके कई मंत्री जेल में है, प्रदेश की राजनीति में आने के सवाल पर बोले कि मैं इसके लिए अधिकृत नहीं हूं''.