दतिया।जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर कलेक्टर संजय कुमार ने समीक्षा बैठक की. जिसमें कलेक्टर ने कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की, साथ ही जरुरी दिशा निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि शादियों में केवल 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं अंतिम संस्कार में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
200 लोग ही हो सकेंगे शादियों में शामिल, कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश - Datia Corona Guideline
कलेक्टर संजय कुमार ने समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं कोरोना को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए.
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर
टीएल समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर आ रही शिकायतों का जल्द निवारण करने का अधिकारियों को आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगाते हैं, उन पर 100 रुपए का जुर्माना किया जाए. वहीं नगर पालिका कर्मचारी और पुलिस विभाग जगह-जगह चेकिंग करेंगे. जिसकी निगरानी अपर कलेक्टर करेंगे.