मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री के गृह क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े फायरिंग में बच्चा घायल - जिगना थाना क्षेत्र

जिले में लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं, सोमवार को दिन दहाड़े हुई फायरिंग में एक मासूम घायल हो गया था.

Police fear in the district has ended
बढ़ रही अपराधिक घटनाएं

By

Published : Aug 4, 2020, 2:23 PM IST

दतिया। जिले में लगातार अपराध बढ़ रहा है, बदमाश भी बेखौफ दिन दहाड़े अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कहने को तो दतिया जिला प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन जिले भर में अपराध काफी फल-फूल रहा है और दिनों दिन दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है.

यही वजह है कि आए दिन चोरी, डकैती, हत्या, लूट, बलात्कार के साथ ही आम जनता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना भी जा रहा है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन न के बराबर है, यही वजह है कि बदमाशों के इरादे और ज्यादा बुलंद हैं. दतिया जिला बुंदेलखंड, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा है, यहां अवैध हथियारों का कारोबार भी बड़े स्तर पर होता है, जबकि नशे का भी कारोबार खूब पनप रहा है. कई बार बॉर्डर पर नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

वहीं अवैध हथियारों की तस्करी की बात करें तो जिले भर में कई जगह हथियारों की फैक्ट्रियां संचालित हैं. जिसमें कई बार जिला पुलिस ने दर्जनों हथियारों की खेप सहित आरोपियों को पकड़ा है, दतिया जिले में हर बच्चे की कमर में अवैध हथियार लगा हुआ है, यही वजह है कि आए दिन जिले में किसी भी थाने में एक न एक अवैध हथियार धारी पकड़ा जाता है.

जिले भर में बदमाशों के अंदर पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रह गया है, सोमवार को जिगना थाना क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े गोलीबारी में एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था, अब अपराधियों में कोई मानवता नहीं बची है और हर दिन ऐसी घटनाए सामने आ रही हैं. और पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details