दतिया। जिले में लगातार अपराध बढ़ रहा है, बदमाश भी बेखौफ दिन दहाड़े अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कहने को तो दतिया जिला प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन जिले भर में अपराध काफी फल-फूल रहा है और दिनों दिन दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है.
यही वजह है कि आए दिन चोरी, डकैती, हत्या, लूट, बलात्कार के साथ ही आम जनता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना भी जा रहा है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन न के बराबर है, यही वजह है कि बदमाशों के इरादे और ज्यादा बुलंद हैं. दतिया जिला बुंदेलखंड, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा है, यहां अवैध हथियारों का कारोबार भी बड़े स्तर पर होता है, जबकि नशे का भी कारोबार खूब पनप रहा है. कई बार बॉर्डर पर नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.