दतिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन कर उग्र प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का पुतला दहन कर दिया, साथ ही कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी का फूंका पुतला, लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया है, साथ ही शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सोमवार को जिला ग्रामीण कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता लोकसेवा केंद्र के पास एकत्र हुए. जहां से पदैल मार्च करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला लेकर शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे और शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का पुतला दहन किया.
प्रदर्शन के दौरान एसआई से बहस और झूमाझटकी हो गई. जिसे कोतवाली टीआई और एसडीओपी द्वारा शांत कराया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि, सरकार को बदनाम करने की नीयत से संजय श्रीवास्तव ने विभाग में भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और प्रभारी प्रचार्यों का नियम विरूद्ध प्रभार देने जैसे कामों के एवज में 10 से 15 हजार रुपए लेते हैं. जिसके चलते वे सरकार की छवि को धूमिल हो रही है.