मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेवड़ा विधायक के साथ SP से मिला प्रतिनिधि मंडल, कहा- फर्जी है कांग्रेस नेता पर आरोप - congress workers and mla met sp

दतिया में सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह के साथ कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल SP से मिला और महेश गुलवानी पर दर्ज धोखाधड़ी के मामले में उनका पक्ष रखा.

congress workers and mla met sp
SP से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

By

Published : Jun 30, 2020, 2:35 PM IST

दतिया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज किए जाने पर कांग्रेस राजनीतिक द्वेष का आरोप लगा रही है. हाल ही में दतिया में कांग्रेस नेता महेश गुलवानी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. कोतवाली में रामवीर सिंह गुर्जर के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेता महेश गुलवानी के खिलाफ दर्ज मामले पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह की अगुवाई में SP से मिला और पूरे गुलवानी का पक्ष रखा.

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने SP अमन सिंह राठौर से महेश गुलवानी के खिलाफ दर्ज हुई FIR को फर्जी और द्वेषपूर्ण बताया. साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है. SP से मुलाकात में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि महेश गुलवानी और रामवीर सिंह गुर्जर के चिरुला स्थित भूमि खरीदने को लेकर मौखिक सौदा साल 2017 में तय हुआ था. सौदा तय होने पर 19 लाख बैंक अंतरण और 75 हजार नकद अदा किए गए थे. रामवीर गुर्जर ने पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए सौदा निरस्त कर दिया, जिस पर 20 लाख और दो लाख का चेक देकर सौदा समाप्त किया गया था.

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि एक बार फिर महेश गुलवानी और रामवीर सिंह के बीच 16-10-2017 को जमीन का सौदा हुआ, दोनों के बीच अनुबंध पत्र संपादित किया गया, जिसमें रामवीर गुर्जर ने 19 लाख 75 हजार रुपए भुगतान करना स्वीकार किया. इसके बाद महेश गुलवानी ने रामवीर गुर्जर से अनेकों बार रजिस्ट्री के लिए संपर्क किया. जिस पर रजिस्ट्री खर्च के अभाव का हवाला देते हुए रजिस्ट्री नहीं कराई गई. इसके बाद रामवीर गुर्जर ने महेश गुलवानी से एक बार अनुबंध निरस्त करने और रुपए वापस करने की मांग की, जिस पर महेश गुलवानी ने ब्याज के 22 लाख रुपए नकद दिए और इसके बाद रामवीर ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखित सहमति दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details