दतिया।जिले की भांडेर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया खुलेआम लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. हैरानी की बात तो ये है कि जिला प्रशासन सब कुछ देखकर भी अनजान बना हुआ है. संतराम सिरोनिया विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगह लोगों की भीड़ इकट्ठा कर भीड़भाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं, खुद पूर्व विधायक पति मास्क लगाने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं नियम की धज्जियां उड़ाते हुए गांव में सार्वजनिक बैठकें करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने उड़ाईं लॉकडाउन की धज्जियां, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई - पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
जिले की भांडेर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया ने खुलेआम लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं. हैरानी की बात तो ये है कि जिला प्रशासन सब कुछ देखकर भी अनजान बना हुआ है.
दरअसल विधानसभा सीट रिक्त होने से जल्द ही उपचुनाव होना है, जिसको लेकर विधायक पति भांडेर विधानसभा के ग्राम चांदनी में लोगों की भीड़ के बीच हाथ जोड़े चुनाव प्रचार करते नजर आए. डॉ. संतराम सिरोनिया पूर्व विधायक प्रतिनिधि उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन मास्क लगाना और लगवाना भूल गए. धारा- 144 लगे होने की वजह से शादी समारोह और दाह संस्कार में भी चंद लोगों के ही एकत्र होने की अनुमति है. बावजूद इसके पूर्व विधायक के पति खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
पूर्व विधायक पति ने लॉकडाउन का उल्लंघन ही नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ भी किया. हैरानी की बात तो ये है कि प्रशासन भी पूर्व विधायक की कारस्तानी को देखकर अनदेखा किए हुए है.