दतिया जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है.यहां न तो मरीज की सुनी जाती है और न ही मरीज का ठीक से ध्यान रखा जता है.जिसे लेकर मरीज के परिजन जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास जाते हैं तो उनकी समस्या को सुनने की बजाय डॉक्टर साहब उन्हे अनसुना कर देते हैं.
दतिया जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आलम, समस्याएं देख कलेक्टर ने कर्मचारियों को लगाई फटकार - कलेक्टर संजय सिंह
दतिया जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है. मरीजों को ठीक ढंग से इलाज नहीं मिल रहा. और न ही ठीक ढंग से उन्हे अटेंड किया जाता है. परिजन जब समस्याओं से डॉक्टरों को अवगत कराते हैं तो वे भी उन्हे अनसुना कर देते हैं.जिसे लेकर कलेक्टर ने मेडिकल स्टाफ को फटकार लगाई है.
दतिया जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आलम
जिला अस्पताल में अव्यवस्था का अंबार, मरीजों को हाथ में दिया जा रहा भोजन
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर कलेक्टर संजय सिंह को कई शिकायतें मिलीं जिसके बाद वे स्वयं जिला अस्पताल पहुंच गए और अव्यवस्था देख भड़क गए.कलेक्टर ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ के कर्मचारियों को फटकार लगाई और सुविधाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए.