दतिया । पूरे भारत में सिंगल प्लास्टिक यूज के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है. इसके बाद भी लोग पॉलीथिन छोड़ने का नाम नही रहे हैं, जिसके चलते जिला कलेक्टर को पॉलीथिन बंद कराने के लिए टीम गठित करनी पड़ी है. गठित टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी और पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना वसूला है.
गौरतलब है कि दतिया में पॉलीथिन के उपयोग को पूरी तरह बन्द करने के लिए निर्देश जारी किया गया था. इस निर्देश के मुताबिक नगरपालिका द्वारा पूरे शहर में हिदायत दी गई थी. उसके बाबजूद भी दूकानदार पॉलीथिन का उपयोग कर रहे थे. इसके मद्देनजर कलेक्टर रोहित सिंह ने एक टीम गठित कर पॉलीथिन के उपयोग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.