दतिया। कलेक्टर रोहित सिंह ने अपने अमले के साथ गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. किसानों को अपनी गेहूं की फसल बेचने में कोई परेशानी ना हो, उसके लिए उपार्जन केंद्रों पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कलेक्टर ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कलेक्टर ने किया दो उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण
जिला कलेक्टर रोहित सिंह ने आज बसई और नयाखेड़ा उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने तौले जा रहे गेहूं के कट्टों का वजन करवाया और चेक किया तो कई केंद्रों पर तो इतनी अनियमितताएं मिली कि केंद्र प्रभारियों तक को बर्खास्त करने का आदेश दे डाला. लेकिन उसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे कई गेहूं उपार्जन केंद्र हैं, जिन पर किसानों का माल खरीदा जा रहा है, लेकिन खुले आसमान के नीचे रखे ये गेहूं के कट्टे आए दिन दिखाई देते हैं. बरसात में भींगने की वजह से गेहूं सड़ जाता है. खरीदने को जगह नहीं, रखने को जगह नहीं, स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण खरीदी केंद्र प्रभारी भी अपना रोना रोते हुए दिखाई देते हैं.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम और खाद्य अधिकारी भी रहे मौजूद
फसलों की खरीदी में एक तो केंद्र प्रभारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर किसानों को भी परेशानियां आ ही रही हैं. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रोहित सिंह के साथ एसडीएम अशोक सिंह चौहान और खाद्य अधिकारी साथ रहे.