दतिया। जिले में तालाबों की गंदगी से स्थिति बदतर हो गई है. जिसके सुधार के लिए जल स्वच्छता और जल प्रदाय को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान अधिकारियों को जरुरी जानकारी और दिशा-निर्देश दिए गए.
जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 2832 लाख रूपये लागत की, 95 नल योजनाओं का अनुमोदन कर दिया गया. कलेक्टर ने इस योजना के बारे में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से विस्तार से जानकारी ली, जिसपर कार्यपालन यंत्री ने कलेक्टर को बताया कि दतिया विकासखंड के लिए 18.50 लाख रूपये की लागत की एक नल योजना, सेवढ़ा विकासखंड के लिए 313.50 लाख रूपये लागत की 18 नल योजनाओं एवं भाण्डेर विकासखंड के लिए 74.29 लाख रूपये लागत की 4 नल योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की थी.