भोपाल/दतिया।मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान का शानदार आगाज हुआ है, पहले ही दिन अभियान के तहत रखे गए लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया गया है. प्रदेश में पहले ही दिन 13 लाख 72 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट कर खुशी जाहिर की. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर मेरा मध्य प्रदेश ठान लें, तो हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
दतिया से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत
इससे पहले सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दतिया से वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) की शुरुआत की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) में दर्शन कर दतिया दौरे की शुरुआत की. इसके बाद सीएम ने भांडेर के परासरी गांव पहुंचकर वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) की शुरुआत की. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी मौजूद रहे. अभियान की शुरुआत के बाद सीएम ने सभी से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने और वैक्सीनेशन करवाने की अपील की. इस दौरान सीएम ने पौधारोपण किया और जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पहले पीतांबरा पीठ में किए दर्शन
परासरी में जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह पहले ही तय हो गया था कि महाअभियान की शुरुआत पीतांबरा माई (Pitambara Peeth) के दर्शन के साथ होगी. सीएम ने कहा कि मैंने मां पीतांबरा से प्रार्थना की है कि कोरोना की तीसरी लहर न आए, अगर आए तो भी प्रदेश और जनता को कोई नुकसान न हो. इस दौरान सीएम ने सभी से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की.