दतिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर 21 जून (योग दिवस) से पूरे देश भर में Maha Vaccination Campaignन की शुरूआत होगी. मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में 21 जून से प्रतिदिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. मध्य प्रदेश में महा वैक्सीनेशन की शुरूआत प्रदेश के Chief Minister Shivraj Singh Chouhan दतिया जिले के ग्राम परासरी से करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे के लिए व्यवस्थाओं का जायजा Home Minister Narottam Mishra ने लिया. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से मध्य प्रदेश के लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की.
- तीन दिवसीय दौरे पर है गृहमंत्री
गृहमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रवास पर है. रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम स्थल का प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ जायजा लिया. जहां पर गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन कारगर साबित होगी. गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री दतिया जिले के परासरी गांव से महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत करने जा रहे है. इस कार्यक्रम में लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.