मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संकटमोचक बने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीमार महिला को उपलब्ध कराई ऑक्सीजन - health department

दतिया शहर की एक बीमार महिला को इलाज के दौरान अचानक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. ऐसे में बिना किसी देरी के खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

By

Published : May 12, 2021, 3:26 PM IST

दतिया।कोरोना काल में कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस लगातार लोगों को परेशान कर रही है. वहीं दूसरी ओर एक बड़ा सच ये भी है कि इस कोरोना काल में पुलिस ने न जाने कितने अनगिनत लोगों की मदद की है. इसी क्रम में एक मां को ऑक्सीजन की जरूरत थी, तो ऐसे में फरिश्ता बनकर सामने आये पुलिस विभाग के अधिकारी. अधिकारियों ने आपदा में संजीवनी बूटी समान ऑक्सीजन एक मां को उपलब्ध कराई.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया सराहनीय कार्य

दरअसल, ये मामला दतिया शहर का है, जहां 61 वर्षीय कुसुम श्रीवास्तव बीते 5 साल से फेफड़ों की परेशानी के चलते जिंदगी के लिए जंग लड़ रही हैं. उन्हें इलाज के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी, तो बेटे ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई. ऐसे में एएसपी कमल मौर्य ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए बीमार महिला को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के बाद से महिला का तबीयत में सुधार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details