दतिया। लॉकडाउन के दौरान जिले में मिली छूट का कुछ लोग फायदा उठाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इंदरगढ़ में स्थानीय प्रशासन ने बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की. जिला मुख्यालय और इंदरगढ़ कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह से ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. कार्रवाई के दौरान लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया और मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है.
अलग-अलग जगहों से करीब 7 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. जबकि इंदरगढ़ में तहसीलदार दीपक यादव के नेतृत्व में बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले राहगीरों और दुकानदारों पर 50 से 100 रुपए का जुर्माना किया गया. करीब 40 राहगीरों और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई.