मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार, गांजा समेत 3 अन्य पुलिस की पकड़ में

दतिया के उनाव, चिरुला और सिविल लाईन पुलिस की तीन अलग-अलग कार्रवाईयों में करीब 27 किलो मादक पदार्थ सहित 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं दुष्कर्म के मामले में फरार बदमाश भी गिरफ्तार किया गया है.

accused of cannabis smuggling arrested in datia
दतिया

By

Published : Dec 23, 2020, 3:20 AM IST

दतिया। अवैध मादक पदार्थों को लेकर सिविल लाईन पुलिस और चिरुला पुलिस की कार्रवाई ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई में एक पुरुष, एक महिला सहित एक दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कार्पियो वाहन और काफी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है.

पहली कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुखबीर सूचना पर राजघाट नहर के पास पुलिस ने एक व्यति को गिरफ्तार किया. मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लेकर आता दिखाई दिया. जो पुलिस को देख कर भागने लगा.

बरामद किया गया गांजा

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सूखे मादक पदार्थ गांजे के पेड़ को बेचने जा रहा था. आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 45 हजार बताई जा रही है.

दूसरी कार्रवाई

थाना प्रभारी चिरूला गिरीश शर्मा के नेतृत्व में टीम एनडीपीएस के अपराध में फरार आरोपियों अन्नू शर्मा को स्कॉर्पियो (काले रंग बिना नंबर की) में 22 किलो अवैध मादक पदार्थ के कहित गिरफ्तार किया है. वाहन में एक महिला भी थी, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीबन 2,00,000 रुपए है. गिरफ्तार महिला आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ व विवेचना जारी है.

तीसरी कार्रवाई

दतिया दुष्कर्म के मामले में तीन साल से फरार चल रहा पांच हजार रुपए का इनामी वारंटी इन्द्रपाल सिंह बुंदेला को उनाव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले का रहने वाला है. इनामी बदमाश मुखबिर की सूचना पर दतिया जिले के उनाव कस्बा से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details