मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Top 10 @ 9PM : एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - 9PM madhya pradesh top ten news

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

9 pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 8, 2022, 9:03 PM IST

Lumpi Virus: एमपी में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर लगी रोक

लंपी वायरस मध्य प्रदेश के रतलाम तक पहुंच गया है. ऐसे में राज्य सरकार ने सभी संभागीय और जिला अधिकारियों को गुजरात और राजस्थान से लगे हुए जिलों की सीमाओं पर पशुओं के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. (Lumpi Virus)

Trains Stopped At Midnight:छावनी बना ग्वालियर रेलवे स्टेशन, हैदराबाद में होना था हमला, AP में आतंकी और कर्नाटक एक्सप्रेस में बम की सूचना

मामला था रेलवे को AP एक्सप्रेस ट्रेन से अलकायदा के आतंकी के सफर करने की सूचना. सूचना में यह भी कहा गया था कि आतंकी अहसला और गोलाबारूद के साथ सफर कर रहा है. इसके बाद कर्नाटक एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली.

OBC Reservation Issue MP : OBC को 27 फीसदी आरक्षण का मामला पहुंचा SC, MP हाई कोर्ट में लगातार चल रही है सुनवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) द्वारा विभिन्न विभागों में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण (27 percent reservation for OBC) दिये जाने पर लगाई गई रोक के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि उच्च न्यायालय की रोक के कारण पिछले तीन सालों से प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है. इस रोक को जल्द हटाएं.

MP Cheetah Project : कूनो नेशनल पार्क में चीतों के बाड़े में घुसे 6 तेंदुए, दो को बाहर निकाला गया

एमपी के चीता प्रोजेक्ट के तहत श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क (KNP) में चीतों के लिए बनाए बाड़े में 6 तेंदुए घुस गए हैं. कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चीतों को जंगल में छोड़ने से पहले दो से तीन महीने तक बाड़े में रखा जाएगा. चीतों के 13 अगस्त तक देश में पहुंचने की अटकलें हैं.

MP Weather report : मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 9 और 10 अगस्त को झमाझम बारिश

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो चुका है. ऐसे में 9 और 10 अगस्त को झमाझम वर्षा हो सकती है. पश्चिम विक्षोभ सहित चक्रवाती से आठ अगस्त से 10 अगस्त तक जबलपुर सहित संभाग के अनेक स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. 11 अगस्त को भोपाल में जोरदार बारिश होने के आसार हैं. (Heavy rain in most parts of MP) (Rain on 9th and 10th August) (MP Meteorological Department)

Jabalpur Deadbody: बरगी से गुम हुए युवक की हत्या, रस्सी से हाथ पैर बांधकर स्कूटी सहित कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका, जानें- कहां का है मामला?

जबलपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ दिन पहले बरगी से गायब हुए युवक का शव संजीवनी नगर क्षेत्र में एक कुएं मे मिला. शव के हाथ स्कूटी से बंधे हुए थे. स्कूटी समेत शव को निकाला गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Flood Fear Gwalior : पिछले साल बाढ़ से हुई तबाही का दर्द नहीं भूल पाए किसान, अब फिर सिर पर खतरा

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के कारण ग्वालियर- चंबल अंचल में अब किसानों को बाढ़ का डर सताने लगा है. यही कारण है कि जिला प्रशासन ने ग्वालियर - चंबल अंचल में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश से मड़ीखेड़ा बांध और राजघाट बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. जल संसाधन विभाग ने इन बांधों के गेट खोल दिए हैं. यह पानी कैनाल के रास्ते से छोटे बाधों में पहुंचा, जहां से अब पानी चंबल और सिंध नदी में छोड़ा जाने लगा है.इस वजह से नदियों का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. (Farmers not forget pain of Flood) (Now again in danger of flood) (Fear of flood in Gwalior Chambal)

Jabalpur Mandir Robbery: पहले भगवान से माफी मांगी, फिर मंदिर में डाला डाका, 3 दान पेटियां चुराकर चोर फरार

जबलपुर में एक चोर की भक्ति ऐसी की सुनकर हर कोई हैरान हो जाए. चोरी का एक अजब-गजब वीडियो सामने आया है, जहां एक मंदिर में पहुंचे चोर ने पहले तो माता लक्ष्मी से माफी मांगी फिर मंदिर में रखी तीन दानपेटियां चोरी कर मौके से फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है.

Indore Viral Video: डीजे पर नाच रहे युवकों को लगा करंट, 1 की मौत चार गंभीर घायल, घटना का लाइव वीडियो आया सामने

इंदौर। महू में डीजे की गाड़ी पर चढ़कर नाचने के दौरान पास से गुजर रहे बिजली के तारों सें अचानक युवकों को करंट लग गया. करंट लगने के कारण पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सिमरोल थाना प्रभारी के अनुसार, 'महू-सिमरोल रोड पर दो डीजे आमने सामने खड़े थे, जिस पर युवक नाच रहे थे. नाचने के दौरान डीजे के ऊपर खड़े युवक ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गए, जिसके चलते डीजे की गाड़ी पर करंट फैल गया.

Gwalior Crime News: समलैंगिक संबंधों में हत्या, आरोपी की पत्नी बन रहना चाहता था मृतक, इसलिए मार डाला

ग्वालियर में हाल में हुई मिठाई व्यवसाई की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी ने हत्या की बात को कबूल करके हुआ बताया कि मृतक और उसके बीच अवैध संबंध थे और मृतक उसके घर में पत्नी बनकर रहने की जिद्द कर रहा था. ऐसे में परेशान होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details