दमोह। जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. दो दिन पहले एक मरीज को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वहीं अब एक और महिला को भर्ती कराया गया है. ये कोरोना पॉजिटिव महिला भोपाल से चलकर दमोह पहुंची थी.
बीते 50 दिनों से ग्रीन जोन में चल रहा दमोह जैसे ही ऑरेंज जोन में पहुंचा, वैसे ही दमोह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है. दो दिनों में दूसरे मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.