दमोह।गोंडवाना साम्राज्य की रानी वीरांगना रानी दुर्गावती का आज बलिदान दिवस है. इस मौके पर देश भर में उनके बलिदान को याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में दुर्गावती की संग्राम स्थली रही दमोह जिले के सिग्रामपुर में भी उन्हें याद किया गया. जहां केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने सिग्रामपुर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
गोंडवाना साम्राज्य की रानी वीरांगना रानी दुर्गावती का आज बलिदान दिवस है. इस मौके पर रानी दुर्गावती की संग्राम स्थली रही दमोह जिले के सिग्रामपुर में भी उन्हें याद किया गया. जहां केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.
इस स्थल पर दशकों से भव्य आयोजन होते आ रहे हैं, लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण छोटा आयोजन कर वीरांगना को याद किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने दुर्गावती के बलिदान और उनके शौर्य को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन प्रेरणा से भरा है और देश भर में उनकी गाथा से लोग परिचित हैं. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. इस मौके पर विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने सिग्रामपुर पहुंचकर जहां वीरांगना रानी दुर्गावती को याद किया. वहीं समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा बनाए जा रहे किले और पर्यटन के कार्य योजना के विषय में भी बताया.