दमोह। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने निवास पर कार सेवकों का सम्मान किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उनका सम्मान करते हुए इस कार्य में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी लोगों को याद करते हुए कहा कि उनके ही कारण यह दिन हम सभी को देखने मिला है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया कार सेवकों का सम्मान - केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
आज राम मंदिर भूमि पूजन का आयोजन आयोध्या में किया गया, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने जिले दमोह में कार सेवकों का सम्मान किया.
अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने बंगले पर जहां लोगों से मुलाकात की वहीं उन कारसेवकों का सम्मान भी किया जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया, इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उन लोगों को भी याद किया, जिनके कारण पूरे विश्व के लोगों को आज यह दिन देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वजों के कार्य की वजह से ही आज का यह शुभ दिन हमें देखने मिला, उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी माना.
उन कार सेवकों के लिए भी पांच अगस्त का दिन दीवाली जैसा था, क्योंकि इस दिन के लिए ही इन कार सेवकों ने अपने जान तक न्यौछावर करने के लिए अयोध्या के लिए कूच किया था, तो वहीं आज यह पल आने के बाद इन कारसेवकों का सम्मान केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया जो अपने आप पर अविस्मरणीय क्षण है.