मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजघाट से राजपथ तक गांधी ही गांधी, ETV भारत से बोले केंद्रीय मंत्री

दमोह में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ग्राम स्वराज पदयात्रा निकाल कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक किया है.

लोगों को जागरूक करने पैदल चले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

By

Published : Oct 5, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 8:53 PM IST

दमोह। केंद्रीय मंत्री व दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के बाद ग्राम स्वराज पद यात्रा का आगाज किया. सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से ये पदयात्रा निकाली गई. जिले के सुदूर ग्रामीण अंचल कुसमी मानगढ़ से शुरू हुई यात्रा सिगरामपुर में जाकर समाप्त हुई. जहां पर केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

लोगों को जागरूक करने पैदल चले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य के अनुरूप उन्होंने अपने क्षेत्र में गांधीजी के आगमन स्थल अनंतपुरा से दमोह तक 100 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली थी. एक बार फिर 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की है. इस पदयात्रा का लक्ष्य सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करना है, ताकि 30 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बना सकें.

केंद्रीय मंत्री की इस पद यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता और आम लोग भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 5, 2019, 8:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details