मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tussle Between Two Ministers : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच तनातनी और बढ़ी

दमोह जिले के कद्दावर बीजेपी नेता व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल की जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. प्रभारी मंत्री ने अपनी पसंद के सदस्य को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने पर मुहर लगवा दी है. माना जा रहा है कि ये चोट खाने के बाद प्रहलाद पटेल खेमे में नाराजगी है. दोनों मंत्रियों के बीच आने वाले दिनों में टकराव और बढ़ने का अंदेशा है. (Tussle between Prahlad Patel and Govind Rajput) (Prahlad Patel ruckus with leaders and ministers)

Tussle between Prahlad Patel and Govind Rajput
मंत्री प्रहलाद पटेल और गोविंद राजपूत के बीच तनातनी

By

Published : Jul 28, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 3:46 PM IST

दमोह।दमोह में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, उसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव तो अब परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की ठन गई है. लगातार एक के बाद एक नेताओं और मंत्रियों से प्रहलाद पटेल की रार क्यों हो रही है, यह आमजन को समझ नहीं आ रहा है. लेकिन इसके राजनीतिक मायने आसानी से समझे जा सकते हैं. जयंत मलैया और गोपाल भार्गव के बाद अब गोविंद राजपूत से उनकी अनबन शुरू हो गई है.

कैसे शुरु हुई तनातनी :मामले की शुरुआत जिला पंचायत चुनाव से हुई. गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला पंचायत के चुनाव में गोविंद राजपूत के भतीजे को चुनाव हराने वाले सर्वजीत सिंह को मीठा खिलाकर प्रहलाद पटेल ने गोविंद राजपूत के जले पर एक तरह से नमक छिड़कने का काम किया था तो दूसरी ओर उनके बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत की जिला अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी पर भी अवरोध पैदा किया था. इसके बाद अब दोनों नेताओं में सीधे-सीधे राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है.

भोपाल में कराई घोषणा :दो दिन पहले ही उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के तहत बिजली महोत्सव के कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष होते हुए भी गोविंद राजपूत ने उसमें शिरकत नहीं की थी. इतना ही नहीं गोविंद राजपूत ने दमोह जिले की हर्रई सीट से निर्वाचित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रभान सिंह की पत्नी जानकी देवी को भोपाल ले जाकर न केवल मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करवाई बल्कि उन्हें जिला पंचायत दमोह के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में घोषणा भी करा दी. एक तरह से प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत ने प्रहलाद पटेल के उस प्रयास को पूरी तरह विफल कर दिया, जिसमें वह अपना मनचाहा जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाना चाह रहे थे.

प्रहलाद-चंद्रभान हैं समधी :गौरतलब है कि चंद्रभान सिंह एवं प्रहलाद पटेल के बीच में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. दरअसल, इसका प्रमुख कारण यह है कि चंद्रभान सिंह की बेटी की शादी प्रहलाद पटेल के छोटे भाई गोटेगांव विधायक जालम सिंह की बेटे मोनू से हुई है. दोनों नेता आपस में समधी भी हैं. कुछ महीने पहले ही चंद्रभान सिंह की बेटी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोनू पटेल के द्वारा उस पर किए जा रहे मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का खुलासा किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री की खूब किरकिरी हुई थी. इस घटना के बाद दोनों नेताओं में मनमुटाव चल रहा है.

Tussle Between Ministers : कार्यक्रम में क्यों नहीं आए गोविंद सिंह राजपूत, प्रहलाद पटेल करते रहे इंतजार, क्या है नाराजगी की वजह

धांधली के लगे थे आरोप :इतना ही नहीं पिछले दिनों जब जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम सामने आए तो वनगांव क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी जया ठाकुर ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर केंद्रीय मंत्री के विरुद्ध जमकर न केवल नारेबाजी की थी बल्कि उन पर चुनाव में धांधली करवाने कई आरोप भी लगाए थे. बनगांव क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार उर्मिला पटेल को प्रहलाद पटेल अध्यक्ष पद के रूप में पेश करना चाह रहे थे, लेकिन भोपाल से अब जानकी देवी के नाम की अधिकृत घोषणा होने के बाद उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है. (Tussle between Prahlad Patel and Govind Rajput) (Prahlad Patel ruckus with leaders and ministers)

Last Updated : Jul 28, 2022, 3:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details