दमोह। जिले भर में धान खरीदी केंद्रों में किसानों की धान खरीदी लगातार जारी है. खरीदी केंद्रों में शासन द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई है, लेकिन कुछ केंद्रों में अव्यवस्थाओं के कारण किसान परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जबेरा तहसील मुख्यालय अंतर्गत कृषि उपज मंडी के केंद्र क्रमांक-01 से सामने आया, जहां केंद्र में अपार अव्यवस्था और बारदानों की कमी के चलते किसानों द्वारा तहसीलदार अरविंद यादव से शिकायत की गई. किसानों की इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समिति के केंद्र प्रभारी से बारदानों की जानकारी मांगी गई.
केंद्र प्रभारी ने बताया कि रविवार अवकाश होने से केन्द्र में खरीदी नहीं की गई. वहीं किसानों द्वारा करीब 4500 बारदाने छुपा लिए गए है. हमारे पास अब बारदाने नहीं है, जिससे अब खरीदी संभव नहीं हो पा रही है.