मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र पर अचानक तहसीलदार को सामने देख फूले हाथ-पांव

जबेरा तहसील मुख्यालय अंतर्गत कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है, जिसको लेकर तहसीलदार सहित पुलिस बल द्वारा खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया, जहां किसानों के कब्जे से 4500 बारदानों को मुक्त कराकर समिति केंद्र प्रभारी को सौंपा गया.

Tehsildar inspected Jabera Paddy Procurement Center
तहसीलदार ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 5, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 8:25 AM IST

दमोह। जिले भर में धान खरीदी केंद्रों में किसानों की धान खरीदी लगातार जारी है. खरीदी केंद्रों में शासन द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई है, लेकिन कुछ केंद्रों में अव्यवस्थाओं के कारण किसान परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जबेरा तहसील मुख्यालय अंतर्गत कृषि उपज मंडी के केंद्र क्रमांक-01 से सामने आया, जहां केंद्र में अपार अव्यवस्था और बारदानों की कमी के चलते किसानों द्वारा तहसीलदार अरविंद यादव से शिकायत की गई. किसानों की इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समिति के केंद्र प्रभारी से बारदानों की जानकारी मांगी गई.

केंद्र प्रभारी ने बताया कि रविवार अवकाश होने से केन्द्र में खरीदी नहीं की गई. वहीं किसानों द्वारा करीब 4500 बारदाने छुपा लिए गए है. हमारे पास अब बारदाने नहीं है, जिससे अब खरीदी संभव नहीं हो पा रही है.

अरविंद यादव, तहसीलदार

सोमवार को तहसीलदार अरविंद यादव, एआरसीएस राजू डावर, थाना प्रभारी कमलेश तिवारी सहित पुलिस बल द्वारा खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया, जहां प्रत्येक टिन सेट में जाकर किसानों के कब्जे से 4500 बारदानों को मुक्त कराकर समिति केंद्र प्रभारी को सौंपा गया. साथ ही केंद्र में रखी 1420 बोरियों को जब्त कर पंचनामा की कार्रवाई की गई. आगामी आदेश तक ये 1420 बोरी धान समिति प्रबंधन की अभिरक्षा में रखी गई है.

इस दौरान तहसीलदार अरविंद यादव ने समिति सदस्यों और कर्मचारियों को हिदायत दी कि छोटे किसानों की जल्द से जल्द तुलाई की जाए, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. अघर उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो समिति प्रबंधन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Jan 5, 2021, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details