दमोह।विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर नगर, ग्रामीण क्षेत्रों और सीएससी वीएलई कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया. जिले में युवाओं द्वारा प्रकृति की देखभाल के साथ ही वृक्षों की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है. साथ ही नागरिकों को वृक्षारोपण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित किये गए कार्यक्रम में पीपल, आम और अशोक के पौधे लगाए गए.
कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण
कोरोना महामारी के बावजूद नगर के कई युवा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर युवा छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर वृक्षारोपण (tree planting) किया गया. वहीं गार्डन कि देखरेख करने वाले राजकुमार ने बताया कि छात्रों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कई तरह पेड़ लगाए गए हैं. यह एक सराहनीय कार्य है.
कॉलेज के छात्र मानवसेवा कार्यो में आगे
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को बैंक संबंधि कार्यों में किसी प्रकार की परेशानीयों का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए छोटे स्तर के ग्रामीण बैंक जैसी सुविधा वाले कार्यालय यहां खोले गए हैं जो सीएससी सेंटर कहलाते हैं. इन कार्यलयों में राजस्व सुविधाओं, खाते से पैसों का आहरण और जमा करना ,आयुष्मान कार्ड, पेन कार्ड, इंश्योरेंस से संबंधित काम किए जाते है. छात्र आदर्श दुबे ने बताया कि हम सभी वीएलई नगर से लेकर गांव तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हमारे द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर पथरिया कॉलेज के गार्डन में वृक्षारोपण किया गया है. हमारा संकल्प है कि नगर ग्रीन रहे क्लीन रहे. साथ ही प्रीत राय द्वारा बताया गया कि इस महामारी में हमे ऑक्सीजन के महत्व को समझाया. दोबारा हमें इस तरह के दिन नहीं देखने पड़े, इस सोच के साथ नगर में लगातार वृक्षारोपण और स्वच्छता के कार्य सीएससी वीएलई द्वारा किये जाएंगे.