मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, साढ़े तीन किलों पादक पदार्थ बरामद - पुलिस ने पकड़ा गांजा

जिले के पथरिया थाना अंतर्गत खेजरा खेर मंदिर के पास पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे 2 लोगों को स्कॉर्पियो वाहन समेत गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से अलग-अलग पैकेट में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे गांजे को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

smuggler

By

Published : Mar 25, 2019, 11:20 PM IST

दमोह| जिले के पथरिया थाना अंतर्गत खेजरा खेर मंदिर के पास पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे 2 लोगों को स्कॉर्पियो वाहन समेत गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से अलग-अलग पैकेट में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे गांजे को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

दमोह जिले के पथरिया इलाके में लगातार गांजे की खेती के साथ अवैध रूप से गांजे की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसे में होली के दौरान हुई मुखबिरी एवं चेकिंग में दो लोगों से पुलिस ने करीब साढ़े 3 किलो गांजा जब्त किया है. इस गांजे की कीमत 52,500 रुपए बताई जा रही है.

smuggler

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पथरिया के मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन में दो आरोपी रामलाल विश्वकर्मा एवं रामकृष्ण कुर्मी गांजा की तस्करी करने जा रहे हैं. पुलिस ने जब इस नंबर की गाड़ी को रोककर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. इन दोनों के पास से अलग-अलग बोरियों में करीब साढे 3 किलो गांजा मिला है. पुलिस स्कॉर्पियो सहित दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस थाना पहुंची. जहां पर कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details