मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरामगाह का स्थान बना करोड़ों का हॉकर्स जोन, नहीं लग रही सब्जी की दुकानें - हॉकर्स जोन दमोह

दमोह शहर में सब्जी मार्केट के लिए बनाया गया करोड़ों रूपए के हॉकर्स जोन में सब्जी दुकानदार दुकानें लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिससे यह जगह अब लोगों के लिए आराम करने का स्थान बन गई है.

damoh news
दमोह न्यूज

By

Published : Jun 22, 2020, 11:07 AM IST

दमोह। शहर के बीचो बीच करोड़ों लगात से बनाए गए सब्जी मार्केट में व्यापारी अपनी दुकानें लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. जिससे करोड़ों की लागत से बनाया गया यह हॉकर्स जोन अब लोगों और जानवरों के लिए आरामगाह का स्थान बन गया है. इस जोन का निर्माण करीब दो करोड़ रूपए की लागत से हुआ था.

हॉकर्स जोन में नहीं लग रही सब्जी दुकानें

दमोह के कचोरा क्षेत्र में साल 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री जयंत मलैया के द्वारा हॉकर्स जोन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था. मंशा थी कि यहां पर सब्जी दुकानदारों को जगह का आवंटन कर दुकानों का संचालन करवाया जाएगा. लेकिन यहां पर सब्जी बेचने में दुकानदार रुचि नहीं दिखा रहे. ऐसे में ये जगह खाली पड़ी है.

लोगों के लिए आरामगाह का स्थान बना हॉकर्स जोन

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब सब्जी दुकानदार यहां सब्जी बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे तो इस जगह का इस्तेमाल किसी अन्य काम के लिए क्यों नहीं किया जा रहा. मामले में जब नगर पालिका के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

आराम फरमा रहे जानवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details